भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
चौहान ने राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में ये नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित रहे।
चौहान ने कहा कि डॉक्टर जीवनदाता होते हैं। वे सौभाग्यशाली होते हैं, जिनके हाथों में दूसरों की जिंदगी बचाने का काम होता है। भगवान के बाद लोग डॉक्टर को सबसे अधिक सम्मान देते हैं।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर पूरी लगन और निष्ठा के साथ मानव सेवा व जीवन रक्षा का कार्य करते रहें। उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो, यह सरकार सुनिश्चित करेगी।
चौहान ने कहा कि सरकार और चिकित्सा विशेषज्ञ मिलकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसी दुनिया रच दें कि कोई गरीब और जरूरतमंद जो बीमार है वह निराश न जाए, उसकी जिंदगी बचाएं, उसे स्वस्थ करें।
इस दौरान उन्होंने का कि अगर वे राजनीति में नहीं आते, तो निश्चित तौर पर डॉक्टर ही होते।