भोपाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी 28 अक्टूबर को यहां आमसभा को संबोधित करेंगी।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली से विशेष विमान से 28 अक्टूबर को जबलपुर पहुंचेगी और श्री कमलनाथ विशेष विमान से पूर्वान्ह 10.30 बजे जबलपुर पहुंचेंगे।
नेताद्वय पूर्वान्ह 10.50 बजे हेलीकाप्टर द्वारा जबलपुर से प्रथान कर पूर्वान्ह 11.20 बजे दमोह पहुंचेंगे और वहां पूर्वान्ह 11.45 बजे कांग्रेस द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
गांधी एवं कमलनाथ दोपहर 1.15 बजे हेलीकॉप्टर से दमोह से रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे जबलपुर पहुंचेंगे। गांधी दोपहर 1.40 बजे जबलपुर से विशेष विमान से दिल्ली के लिए और कमलनाथ छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो जायेंगे।