बैतूल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं को लेकर आज उन पर हमला करते हुए कहा कि वे बेवजह की घोषणाएं कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
कमलनाथ ने जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा के शाहपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि श्री चौहान को किसानों की खराब फसल नहीं दिखती और पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर बेवजह की घोषणाएं करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि श्री चौहान ने लगभग 22000 घोषणाएं की हैं, जो कि पूरी तरह से झूठी साबित हो चुकी है। आज ज़ब उन्हें अपनी सरकार जाती हुई दिख रही है तो इन्हें बहनें याद आने लगी, इन्हें कर्मचारी याद आने लगे। यह चाहते है कि किसी भी तरह का प्रलोभन देकर गुमराह करके जनता को बेबकूफ बनाया जाए, इसलिए ये लगातार घोषणाएं करते जा रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018 में हमारी सरकार आई थी, जो कि 15 महीने रही और हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया था, जिसमें हमने एक नई शुरुआत की थी। हमने बैतूल जिले में 85000 किसानों का पहली किस्त में कर्ज माफ किया था। किसानों को खाद और बीच के लिए न भटकना पड़े इसके लिए हम लगातार काम कर रहे थे, हमने 100 यूनिट बिजली फ्री देने का काम किया था, 1000 गौशाला बनाने का काम किया था, गरीब कल्याण के लिए पेंशन बढ़ाने का काम किया था और आज वे पूछना चाहते हैं कि यह सब करके क्या उन्होंने कोई गलती की थी। लेकिन भाजपा को उनका यह काम रास नहीं आया और खरीद-फरोख्त करके सरकार को गिराने का काम किया।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और कांग्रेस सरकार बनते ही गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपए और धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया जायेगा। बाद में इसे बढ़ाकर 3000 रुपए क्विंटल तक किया जायेगा। इसके अलावा प्रदेश में दो लाख सरकारी नौकरियों पर भर्ती की जायेगी और बैकलॉग के पद भरे जायेंगें। प्रदेश की बेटियों के विवाह के लिए कन्या विवाह सहायता राशि बढ़ाकर एक लाख 1000 रुपए दी जायेगी।
कमलनाथ ने महंगायी, बेरोजगारी और भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाते हुए राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी भाइयों के लिए पेसा कानून लाने का काम किया और भाजपा सरकार ने उसे 18 साल बाद लागू किया। हमने पेसा कानून में ऐसे नियम बनाए थे कि आदिवासियों का जीवन सुरक्षित हो लेकिन इन्होंने इस कानून में भी घोटाला करना शुरू कर दिया है। वे इस मंच के माध्यम से कहना चाहते हैं कि हमारी सरकार आएगी तो हम कानून को लागू करने का काम करेंगे और आदिवासियों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए भी काम करेंगे। हमारी सरकार बनते ही हम रोजगार के लिए, किसानों के हित के लिए काम करेंगे।
कमलनाथ ने कहा कि बैतूल के पुनर्वास क्षेत्र में आदिवासियों और बंगाली समुदाय के लोगों के लिए पट्टे देने का काम हम करेंगे, हमारा लक्ष्य है कि हम किसानों को मजबूती दें और उनके लिए प्राथमिकता से काम करें। उन्होंने कहा कि वे बस इतना ही कहना चाहते हैं कि आप प्रदेश की तस्वीर सामने रख लीजिएगा और केवल सच्चाई का साथ दीजिएगा मुझे पूरा विश्वास है कि आप सच्चाई का साथ देंगे और 17 तारीख को होने वाले मतदान में कांग्रेस को भारी बहुमत से विजयी बनाने का काम करेंगे।