चेन्नई पाकिस्तान ने शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप 2023 केे 26वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
चेपॉक के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आज टीम में दो बदलाव किये है। हसन अली की जगह वसीम जूनियर और उसामा मीर की जगह पर नवाज़ को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं दक्षिण अफ़्रीका ने टीम में तीन बदलाव किए हैं। रबाडा आज का मुक़ाबला नहीं खेल रहे हैं। लिज़ाड विलियम्स भी आज के मैच से बाहर हैं। बावुमा को रिजा हेंड्रिक्स की जगह टीम में शामिल किया गया है वहीं तबरेज शम्सी और लुंगी एंगिडी की टीम में वापसी हुई है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
पाकिस्तान एकादश:
अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
दक्षिण अफ्रीका एकादश:
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एंगिडी।