भोपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज मध्यप्रदेश के एकदिवसीय प्रवास के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य नए कीर्तिमान गढ़ता रहेगा।
चौहान ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘हर्ष का विषय है कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी आज मध्यप्रदेश की पुण्य धरा पर पधार रहे हैं। मैं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपका हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल मार्गदर्शन में देश के दिल को एक नई दिशा व गति मिलेगी और मध्यप्रदेश निरंतर नये कीर्तिमान गढ़ता रहेगा।’
मोदी आज मध्यप्रदेश के सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट के प्रवास पर आ रहे हैं। वे यहां श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट में आयोजित किए जाने वाले कई कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ स्थानीय रघुबीर मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे।