बुधनी (सीहोर), मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने गृह क्षेत्र सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली, जिस दौरान स्नेह के वशीभूत स्थानीय निवासियों ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए सहयोग निधि भी सौंपी।
चौहान ने बुधनी विधानसभा के गांवों में ये यात्रा निकाली। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग एकत्रित हुए। स्थानीय लोगों ने चौहान को स्नेह से 10, 20, 50 और 100 रुपए दिए। इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
अपने गृह क्षेत्र की जनता के बीच चौहान भावुक होते हुए भी दिखाई दिए।
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि वे इसी धरती पर पैदा हुए और इसी धरती मां के आशीर्वाद के कारण आज इतने ऊपर पहुंच कर काम कर रहे हैं।