भोपल मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं भोपाल की नरेला विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी विश्वास सारंग ने आज यहां संबंधित निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकनपत्र पेश किया।
सारंग एक सहयोगी के साथ स्कूटर पर सवार होकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और नामांकनपत्र दाखिल किया। सारंग दुपहियावाहन पर स्कूटरचालक के पीछे बैठे थे।
सारंग का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के मनोज शुक्ला से है। सारंग इस क्षेत्र का लगातार प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। पिछली बार उन्होंने कांग्रेस के महेंद्र सिंह चौहान को लगभग 23 हजार मतों से पराजित किया था।