महाराष्ट्र कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने शनिवार को कहा कि 24 अप्रैल को पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य के सभी जिलों में संवाददाता सम्मेलन करेंगे और जनता के सामने खारघर घटना की सच्चाई उजागर करेंगे।
श्री लोंढे ने एक बयान में कहा कि शिंदे-फडनवीस की ‘बेशर्म’ सरकार की ओर से आयोजित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान 14 लोग मारे गए लेकिन सरकार अब तक इस मुद्दे पर चुप है।
उन्होंने कहा, “ खारघर घटना की जांच के लिए सरकार द्वारा राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक सदस्यीय समिति का गठन केवल एक दिखावा है। अगर सरकार ही सरकार की जांच करेगी तो यह निष्पक्ष कैसे
होगी, इसलिए, हम सरकार से मांग करते हैं कि खारघर घटना की न्यायिक जांच करायी जाए। ”
श्री लोंढे ने कहा कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार खारघर घटना में 14 लोगों की ही मौत हुई है जबकि वास्तव में यह संख्या अधिक है लेकिन सरकार मृतकों की वास्तविक संख्या का खुलासा नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य की शिंदे सरकार इस घटना की वास्तविक सच्चाई लोगों से छिपा रही है और इस घटना में पीड़ित 500 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है लेकिन सरकार इन तथ्यों को सबके सामने नहीं आने दे रही है।
उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार हालांकि खारघर में 14 पीड़ितों के मारे जाने की घटना पर चुप है लेकिन हम सरकार को शांति से बैठने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली शिंदे सरकार को खारघर मामले में सच बताना ही होगा।
उन्होंने कहा कि खारघर मामले में प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेता 24 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों में संवाददाता सम्मेलन करेंगे और घटना की सच्चाई सबके सामने लाएंगे।