नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आज कहा कि माताओं और बहनों के लिए अपशब्दों का उपयोग करने वाले कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जैसे नेताओं की क्या हैसियत है जो वे आंख मिला कर बात कर सकें।
चौहान यहां भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का नामांकन दाखिल कराने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की विकृत मानसिकता देखकर उन्हें वह प्रसंग याद आता है जब सीता जी का हरण हुआ तो सीता जी ने हरण करते समय अपने गले से मोती की माला नीचे फेंक दी थी ताकि पता चल जाए सीता जी को रावण इसी दिशा में ले गया। जब भगवान राम वहां पहुंचे तो उन्हें मोती बिखरे हुए मिले, जिन्हें देखकर उन्होंने लक्ष्मण जी से पूछा कि क्या ये मोती सीता जी के माला के हैं। इस पर लक्ष्मण जी ने उत्तर दिया कि उन्होंने सीता जी का चेहरा, गला कभी देखा ही नहीं, केवल उनके चरण देखे इसलिए उन्हें पता ही नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भाव भारत का है और यही भाव उनका स्वयं का है, उन्होंने तो हमेशा अपनी बहनों के पांव देखे हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ, माताओं-बहनों को आइटम और टंच माल कहने वाले, उनकी हैसियत है कि आंखें मिलाकर बात कर सके। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति, परंपराओं और सनातन धर्म का अपमान करने वाले लोग कभी भला नहीं कर सकते।