भोपाल, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में स्वास्थ्य का अधिकार कानून लाया जाएगा।
कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के 18 साल के कार्यकाल में प्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में देश के सबसे पिछड़े राज्यों में शामिल हो गया है। यहां बीमार और गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस नहीं मिलती, आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज नहीं मिलता, मृतकों का उपचार दिखाकर घोटाला किया जाता है और व्यापम तथा नर्सिंग कॉलेज जैसे घोटालों से प्रदेश की छवि खराब की जाती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनायेंगे। प्रदेश के नागरिकों के लिए वरदान स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ होगी, जिसमें परिवार सहित 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा शामिल रहेगा।