हिमाचल प्रदेश में 17 अगस्त से 25 अगस्त तक स्थित विभन्न शक्तिपीठों में श्रावण अष्टमी मेलों का आयोजन किया गया। इन श्रावण अष्टमी मेलों के दौरान विभिन्न शक्तिपीठों में प्रदेश तथा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों से आए 8,24,898 श्रद्वालुओं ने अपना शीश नवाया।
मेलों के दौरान सबसे ज्यादा श्रीनयना देवी में 03 लाख 63 हजार से ज्यादा तथा माता चिंतपूर्णी में भी तीन लाख से ज्यादा श्रद्वालु पहुंचे। इन दोनों जगहों पर आठ लाख से ज्यादा वाहनों को आवागमन हुआ।
भारी बारिश और प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान भी शक्तिपीठों में भारी मात्रा में आए श्रद्वालुओं में उत्साह देखने को मिला। श्रद्वालुओं के भारी उत्साह को देखते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा इन शक्तिपीठों में श्रद्वालुओं की सुरक्षा, कानून एवं व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को सुनिश्चिित करने के लिए ठोस प्रबन्ध किए थे और उचित मात्रा में पुलिस बल तथा 13 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था।
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा इन मेलों के दौरान बेहतरीन पेशेवर तरीके से कार्य किया गया, जिसके कारण शक्तिपीठों में भारी मात्रा में आए श्रद्वालुओं ने निडर होकर अपना शीश नवाया। मेलों के दौरान कोई भी सड़क दुर्घटना, अन्य दुर्घटना तथा श्रद्वालुओं की कोई भी जान-माल की हानी नहीं हुई। हिमाचल प्रदेश पुलिस लोगों की सुरक्षा हेतू सदैव तत्पर है।
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजंय कुन्डू ने बताया कि पुलिस को जवानों को श्रावण अश्टमी मेलों के सफलतापूर्वक आयोजन पर हार्दिक बधाई दी है।