सागर, मध्यप्रदेश के सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र के बीना-खुरई रोड के नगना तिराहे के पास एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिसमें लगभग 25 लोगों को चोटे आई हैं। घायलों को सागर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के खुरई के गंभीरिया गांव के लगभग 30 से 40 ग्रामीण मिनी ट्रक से जवारे विसर्जित करने रानगिर गए थे। वहां से कल देर रात लौटते समय नग़ना तिराहा के पास यह हादसा हो गया। हालांकि हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं है। घायलों को सागर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।