उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में एक गांव में पंचायत में हुए फैसले के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के हवाले कर दिया। पत्नी अपने तीन साल के बच्चे को पति को सौंप गई।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र की एक युवती का विवाह तीन साल पहले फिरोजाबाद हुआ था। अपने पति से उसे एक तीन साल का पुत्र भी है। बीते दिनों वह अपने मायके आई हुई थी। बगल के गांव निवासी एक युवक से उसका प्रेम हो गया और दोनों फरार हो गए। युवती के पिता ने इस सिलसिले में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
रविवार को पति तथा परिवार वालों को भी बुलाया। साथ साथ कन्या पक्ष से भी आए। पुलिस ने गांव के गणमान्य लोगों को बुला कर पंचायत करायी। अपनी पत्नी का दूसरे युवक से अति प्रेम देखकर पति ने स्वेच्छा से उसके प्रेमी को सौंप दिया। मां ने बच्चे को लेने से इंकार कर दिया। सुलह समझौता हुआ और बच्चा पिता को दे दिया गया। थाना प्रभारी राणा प्रताप ने बताया कि विवाहिता अपने प्रेमी के साथ चली गई।