उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक लांड्री में आग लगने से लाखों का माल स्वाहा हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मोहल्ला गुलामअली पुरा निवासी प्रमोद केडिया की लांड्री की दुकान राजा हीरा सिंह मार्केट में है। रात में करीब 12 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। दुकान के अंदर रखे कपड़े धू-धू कर जलने लगे। कपड़े जलने से आग ने और विकराल रूप ले लिया। बीच शहर में आधी रात को आग लगने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
आग लगने की सूचना पाकर दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए। कोतवाली नगर की पुलिस भी पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से पूरी दुकान जल गई। लांड्री के मालिक प्रमोद केडिया ने बताया कि अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है।