उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सर्विलांस और एसओजी टीम से डोर कोतवाली पुलिस को मंगलवार देर रात सूचना मिली थी कि एक बदमाश अपने साथी के साथ क्षेत्र में वारदात की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी योगेंद्र पटेल ने एसओजी तथा सर्विलांस टीम की मदद से ऐरी रमपुरा की नहर पुलिया के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान नहर पट्टी से एक बाइक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान बाइक पर सवार लोगों ने पुलिस को देखते हुए बाइक लौटा ली। पुलिस ने उसका पीछा किया, तभी पीछे बैठे एक बदमाश ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसका बचाव करते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। इससे वह घायल हो गया। वहीं बाइक चला रहा दूसरा आरोपी अपना संतुलन खो बैठा और नहर पट्टी किनारे खंती में बाइक समेत जा गिरा ।
पुलिस को आता देख बाइक चला रहा युवक मौके से भाग गया जबकि गोली लगने से घायल युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसका अपना नाम नाम छेदी निषाद उर्फ गजराज जिला फतेहपुर बताया। फतेहपुर जिले में गैंगस्टर एक्ट सहित कई मामले दर्ज है, साथ ही जालौन में भी एक लूट का मामला दर्ज था। जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी है।
गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ एक साल पहले सरकारी माल लूटने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके साथी गिरफ्तार हो गए थे, यही आरोपी एक साल से फरार चल रहा था।