माफिया सरगना अतीक अहमद का भाई व पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ़ अशरफ पेशी के लिये सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रयागराज के लिए रवाना किया गया।
अशरफ को जिला जेल से बख्तरबंद गाड़ी में रवाना किया गया। उसकी सुरक्षा के लिये भारी पुलिस बल साथ भेजा गया है जबकि बरेली से प्रयागराज तक रास्ते पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। अशरफ के प्रयागराज जाने का कार्यक्रम पूरी तरह गुप्त रखा गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस जिला और जेल प्रशासन ने रविवार पूरे दिन अशरफ की सुरक्षा व्यवस्था की थी।
माफिया अशरफ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट के एक आदेश की प्रति जिला प्रशासन, पुलिस और जेल प्रशासन को विशेष संदेह वाहक ने सौंप दी गई है।
उल्लेखनीय है कि अशरफ 11 जुलाई 2020 से बरेली जेल में बंद है लेकिन उमेश पाल हत्याकांड के बाद पहली बार प्रयागराज जा रहा है। बरेली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अशरफ को प्रयागराज जाने के बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है। बताया जाता है कि अशरफ को लेने के लिए प्रयागराज से बख्तरबंद गाड़ी रविवार में ही बरेली आ गई थी। अन्य व्यवस्थाएं स्थानीय स्तर पर की गई थी। सोमवार सभा सुबह करीब 10:00 बजे बरेली से प्रयागराज काफिला रवाना हुआ काफिले में सुरक्षा व पुलिस बल और एसटीएफ आदि शामिल है।