फिलीपिंस के मनीला में मूल रूप से पंजाब के एक दंपत्ति की पिछले शनिवार व रविवार की मध्यरात्रि अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी।
गोराया निवासी लखबीर सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई सुखविंदर सिंह (41) और उसकी पत्नी किरणदीप कौर (33) को मारे जाने की खबर उन्हें कल शाम मिली।
लखबीर सिंह के अनुसार घर के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि हमलावर घर में घुसते ही सुखविंदर पर तीन गोलियां चलाता है। सुखविंदर की मौके पर मौत हो जाती है। किरणदीप अपने पति की तरफ भागती आती है तो हमलावर उसे भी दो गोलियां मार देता है। उनकी भी मौके पर मौत हो जाती है।
लखबीर सिंह के अनुसार सुखविंदर पिछले 19 वर्षों से मनीला में फाइनांस का कारोबार करता था और किरणदीप वहां पांच महीने पहले ही गई थीं।
सुखविंदर गोराया के मेहसामपुर गांव से था और किरणदीप फगवाड़ा के निकट चचरारी गांव से। दोनों गांवों में कल शाम यह खबर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया।