राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में आज सुबह सवेरे पुलिस ने ऑपरेशन फ्लैशऑउट के तहत नशा तस्करों के लगभग 500 पेडलर्स के ठिकानों पर छापा मारा जहां भारी मात्रा में नशीली गोलियां, हेरोइन, गांजा, डोडा पोस्त, अफीम, हथकढ़ शराब, अवैध देसी शराब तथा हथियार बरामद कर 240 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गय।
जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में से 41 नशा तस्कर हैं। इनमें एक हार्डकोर क्रिमिनल अपराधी भी हैं। दो स्थाई वारंटी और 3 सामान्य प्रकरणों में वांछित अपराधी भी पकड़ में आ गए। व्यापक पैमाने पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 35 वाहन, 19 मोबाइल फोन और 62 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। पकड़े गए लोगों में कुछ महिलाएं भी हैं, जिन्होंने पुलिस की कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश की। इन महिलाओं को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि घमूडवाली थाना क्षेत्र में एक ठिकाने से लगभग 1 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद हुआ है। इसके अलावा भी अनेक व्यक्ति अवैध डोडा पोस्त सहित पकड़े गए हैं। कुल मिलाकर लगभग 1 क्विंटल 81 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है। पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में लगभग 54 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। कुछ गोलियां एनडीपीएस घटक तत्व की प्रतीत नहीं होने पर ड्रग इंस्पेक्टर्स को बुलाया गया।
श्री देशमुख ने बताया कि अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में भी लगभग 40 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। इसी प्रकार 29.40 ग्राम स्मैक और 13 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। कुल 2 किलो 135 ग्राम गांजा, 895 ग्राम अफीम और नशीले पदार्थों की बिक्री के 59 हजार रुपए बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किए गए कुल 34 मुकदमों में 41 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।