हरियाणा के जींद जिले के सुदकैन कलां गांव में शनिवार तड़के खेतों में घूमने निकले एक युवक की अज्ञात लोगों ने निर्मम हत्या कर शव खेतों में फेंक दिया।
सदर थाना पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अमित(31) के रूप में की गई है। उसके बाजू पर मौत लिखा हुआ था। अमित के पिता अजीत से इस सम्बंध में मिली शिकायत में कहा गया है कि उनका बेटा गांव से तारखा की तरफ जाने वाले रोड पर सुबह घूमने गया था। सुबह करीब आठ बजे के पास गांव के कुलवंत का फोन आया और उसने बताया कि तारखा माइनर के पास खेत में अमित से मिलते-जुलते युवक की लाश पड़ी है। पुलिस भी मौके पर थी तो वह मौके पर पहुंचे। अमित के शरीर पर चोटों के काफी निशान हैं। चोटों के निशान से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अजीत की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।