उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने अपने मैनेजर की चोरी के आरोप में इस कदर पिटाई की कि उसकी मौत हो गयी।
कंपनी के प्रबंधक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परिजनों का आरोप है कि उसे बिजली का करंट भी दिया गया। परिजनों को इस बात की जानकारी तब हुई जब अज्ञात लोग उसके शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में छोड़कर भाग गए। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला अजीजगंज निवासी अधीर चौधरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका बेटा शिवम उर्फ अंशुल सूरी ट्रांसपोर्ट पर मैनेजर के पद पर पिछले सात साल से काम कर रहा था। सूरी ट्रांसपोर्ट के एक कर्मचारी से उन्हें जानकारी मिली कि अंशुल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में है। परिजन जब वहां पहुँचे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी हैं। जब पुलिस ने शव से कपड़े हटाये तो पता चला कि उसके पूरे शरीर पर मारपीट के गहरे नीले निशान पड़े हुए हैं।
सूत्रों ने बताया कि शहर के कटिया टोला स्थित कन्हैया हौजरी के माल के कुछ नग सूरी ट्रांसपोर्ट से चोरी हो गए थे।जिसका आरोप शिवम पर लगाया गया था। ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर शिवम को खंभे से बांधकर डंडे बरसाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें शिवम के हाथ पैर एक खंभ से बांध रखे हैं और एक युवक उस पर डंडे बरसा रहा है। वायरल वीडियो कन्हैया होजरी के गोदाम का बताया जा रहा है वहीं पर कुछ लोग शिवम को चारों ओर से घेरे खड़े हैं।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि कन्हैया हौजरी के संचालक नीरज गुप्ता, सूरी ट्रांसपोर्ट के मालिक बंकिम सूरी, कुणाल अरोरा, शिवम गुप्ता, नीरज का अकाउंटेंट, केशव व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।