बिहार में नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में शनिवार को कार के पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये।
रजौली के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार यहां बताया कि कार पर सवार लोग झारखंड के हजारीबाग जिले के रजरप्पा धाम से पूजा अर्चना कर कार से नालंदा जिले के नूरसराय के कठौली गांव लौट रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय उच्चपथ 20 पर करीगांव मोड़ के समीप कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में कार पर सवार नौ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल रजौली में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गयी ।
श्री कुमार ने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए बीम्स अस्पताल पावापुरी रेफर कर दिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।