मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में लगभग तीन सप्ताह पहले लापता हुआ युवक और उसकी कथित प्रेमिका के शव अब तक चंबल नदी में नहीं मिलने के कारण यह मामला पुलिस के समक्ष पहेली की तरह बनता हुआ दिख रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अम्बाह थाना क्षेत्र के गांव रतनबसई निवासी शिवानी तोमर अपने कथित प्रेमी ग्राम बालूकापूरा निवासी राधेश्याम तोमर के साथ 03 जून को चली गयी है। दोनों के परिजनों ने पुलिस के समक्ष उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि लड़की के परिजनों ने लड़के और लड़की दोनों की हत्या कर दी है। लेकिन उनके शव अब तक नहीं मिले हैं। लड़की के परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि 03 जून को ही दोनों की हत्या कर दी गयी है और उनके शव चंबल नदी में बहा दिए गए हैं। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से लगातार तीन दिन तक नदी में शवों की तलाश की, लेकिन अब तक दोनों के बारे में पता नहीं चल सका है। इसलिए पुलिस ने अब तक दोनों की हत्या के संबंध में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की है। इस मामले में अब भी जांच चल रही है।