हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने करनाल जिले के असंध में तैनात उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता को एक किसान से उसके खेत में ट्रांसफार्मर स्थापित करने के लिये 45 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी बलकार सिंह को करनाल जिले के सलवान गांव निवासी रणदीप सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने अपने खेतों में ट्रांसफार्मर स्थापित करने के लिये आवेदन किया था जिस पर आराेपी कनिष्ठ अभियंता ने रूपयों की मांग की। शिकायतकर्ता ने इस पर ब्यूरो को शिकायत दी।
ब्यूरो अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर प्रारम्भिक जांच करने के बाद जाल बिछा कर आरोपी को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत करनाल थाने में मामला दर्ज किया गया है।
रमेश अशोक