अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस का ब्रजराजनगर और बेलपाहाड़ स्टेशनों पर रुकने के लिए निर्णय लिया गया है।
मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 12833/12834 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस का ब्रजराजनगर और बेलपाहाड़ स्टेशनों पर 25 मार्च से छह महीनों के लिए प्रायोगिक तौर पर ठहराव (रुकने) प्रदान करने का निर्णय लिया है।
ट्रेन संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का बेलपाहाड़ स्टेशन पर चार बजकर 27 मिनट पर आयेगी और दो मिनट रुकने के बाद चार बजकर 29 मिनट पर स्टेशन से प्रस्थान करेगी तथा ब्रजराजनगर स्टेशन पर चार बजकर 38 मिनट पर पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद चार बजकर 40 मिनट पर स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का ब्रजराज स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 07.50/07.52 बजे तथा बेलपाहाड़ स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 08.01/08.03 बजे रहेगा।