मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चेंम्पियनशिप में 75 किलोग्राम वर्ग में भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन और 50 किलोग्राम वर्ग में निकहत जरीन द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
श्री चौहान ने कहा कि निकहत और लवलीना ने अपने अद्वितीय एवं अद्भुत प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीत कर देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दिए संदेश में कहा कि बेटियों को आगे बढ़ते और देश-दुनिया में नाम कमाते देख मेरा हृदय आनंद से भर जाता है।