केंद्र और राज्य सरकारों ने औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर करने के फैसले के परिप्रेक्ष्य में किसी प्रकार की आपत्तियां दर्ज कराने के लिए सोमवार को अंतिम दिन है।
प्रशासन ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में आपत्तियां दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
इस बीच नाम परिवर्तन के समर्थन में आवेदन के साथ ही आपत्तियां दाखिल करने के लिए भारी भीड़ के मद्देनजर संभागायुक्त कार्यालय में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं शाम छह बजे तक आवेदन पत्र लाने वाले व्यक्ति को ही कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी और उसके बाद उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जायेगा।