अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक में कपिल सोनी एडवोकेट को युवा इकाई का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।
बैठक सैनिक स्कूल, नाथूसरी चोपटा में प्रदेशाध्यक्ष जोगिंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कपिल सोनी एडवोकेट को उनके स्वर्णकार समाज के प्रति निष्ठा भाव को देखते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष का प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष जोगिंद्र वर्मा ने रखा व सभी ने एक स्वर में सहमति जताते हुए प्रस्ताव पारित किया। वहीं राज कुमार लंबा को प्रदेश मुख्य संरक्षक व सुखविंदर सोनी को प्रदेश मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया।
अपनी नियुक्ति पर कपिल सोनी एडवोकेट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बहादुर सिंह वर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री रवि वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव सतपाल वर्मा, सजन लावट व तमाम संघ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। पदाधिकारियों ने फूल मालाएं डालकर कपिल सोनी का स्वागत किया और नई जिम्मेदारी को पूरी तन्मयता से निभाने का आह्वान किया। कपिल सोनी ने भी संघ पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे और जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे ईमानदारी से निभाएंगे व संघ की मजबूती के लिए कार्य करेंगे।