त्रिपुरा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड (टीएसईसीएल) ने जलवायु परिवर्तन शमन पहल में पश्चिम त्रिपुरा के रोखिया में 120 मेगावाट संयुक्त साइकिल गैस टर्बाइन (सीसीजीटी) बिजली संयंत्र स्थापित करने की योजना शुरू की है, जिससे स्वच्छ ऊर्जा का निर्माण किया जा सकेगा।
राज्य के ऊर्जा मंत्री रतन लाल नाथ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि
टीएसईसीएल ने महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए एक वैश्विक ई-निविदा आमंत्रित की है, जो न केवल तकनीकी-आर्थिक रूप से व्यवहार्य होगी बल्कि उत्पादन लागत और उपभोक्ताओं के टैरिफ बोझ को कम करेगी। वित्त वर्ष 2023-24 में कई तकनीकी और ढांचागत सुधारात्मक उपायों के माध्यम से संचरण हानि को 19 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके अलावा, एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से वित्तीय सहायता के तहत भूमिगत केबल बिछाने, ढके हुए कंडक्टर और स्मार्ट मीटर लगाने के माध्यम से वितरण विश्वसनीयता में सुधार हुआ है।
श्रीनाथ ने कहा कि 566.82 करोड़ रुपये के बकाया ऊर्जा बिल के कारण टीएसईसीएल कठिनाई में है।