केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के सितारगंज में इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत स्वीकृति दी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कुल 44 करोड़ 50 लाख लागत की इस केन्द्र सहायतित योजना में केंद्र का अंशदान 40 करोड़ 05 लाख रुपए रहेगा।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की परियोजना मूल्यांकन समिति (प्रोजेक्ट अप्रेजल कमिटी) द्वारा उधमसिंह नगर के सितारगंज में इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क की स्थापना की संस्तुति दी गईं थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि इससे मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और किसानों व मत्स्यपालकों की आय में वृद्धि होगी।