केरल में केलकम के पास कोट्टियूर में बावली नदी में शनिवार को छह वर्षीय बच्चे सहित एक ही परिवार के दो सदस्य डूब गये।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान लिजो (32) और उसके पुत्र नेबिन जोसेफ (6) के रूप में की गयी है। घटना आज पूर्वाह्न 11.30 बजे घटित हुई। कोट्टियूर के पास ओट्टापिलवु चुक्काकुन्नु में रहने वाले लिजो और उनके दो बेटे लगभग 11.00 बजे स्नान करने के लिए इरात्ती थोडू के पास बावली नदी पहुंचे थे। इस दौरान नेबिन जोसेफ तैरते समय नदी की तेज धारा में बह गया। लिजो ने अपने पुत्र को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी डूब गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को नदी से बाहर निकाला और पेरावूर तालुक अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।