विश्व शान्ति एवं अंहिसा के भाव को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रविवार को एक साथ 65 शहरों में अहिंसा रन जैन इन्टरनेशनल ट्रैड ऑगेनाइजेशन (जीतो) द्वारा आयोजित होगी।
बाड़मेर जैन श्री संघ के तत्वावधान में 02 अप्रेल को महावीर चौक कल्याणपुरा से वर्धमान महावीर जिनालय जुना केराडु मार्ग तक अहिंसा रन 03 किलोमीटर की होगी। अहिंसा रन का संयोजन कर रहे पार्षद महावीर बोहरा एवं जितेन्द्र मालू जनता ने बताया कि अहिंसा रन की पुरी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है इसके तहत अब तक 472 से अधिक पंजीयन हो चुके है।
बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रकाशचन्द वडेरा,वरिह्थ शिक्षाविद्व डॉ बंशीधर तातेड़, एडवोकेट अमृतलाल जैन,रतनलाल वडेरा,पीयुष डोसी एवं कैलाश मालू झाक होंगे। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रातः 05-30बजे अहिंसा रने का अतिथियों द्वारा फ्लेग ऑफ किया जाएगा।