आदिवासी आंदोलन के चलते गाड़ियाँ प्रभावित

 पश्चिम बंगाल में दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मण्डल के खड़गपुर-टाटा रेल खण्ड में खेमासुलि स्टेशन पर तथा आद्रा मण्डल के आद्रा-चांडिल जंक्शन रेल खण्ड में कुसतौर स्टेशन पर आदिवासी समाज द्वारा किए जा रहे आंदोलन एवं कोटशिला जंक्शन स्टेशन पर प्रस्तावित आंदोलन के चलते संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा कुछ गाड़ियों को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस (वाया सागर-मालखेड़ी-गुना) 09 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन शालीमार स्टेशन से निरस्त की गई है। अतः यह गाड़ी गुना स्टेशन पर नहीं आएगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस (वाया गुना-अशोनकनगर-मुंगावली-सागर) 09 अप्रैल को अपने प्रारम्भिक स्टेशन अजमेर से निरस्त रहेगी। अतः यह गाड़ी गुना, अशोकनगर, मुंगावली स्टेशन पर नहीं आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *