राजस्थान के उदयपुर में मेवाड़ टूरिज्म कप 2023 के चौथे संस्करण के फाइनल में सुपर ओवर की मदद से राजपुताना टूरिज़्म क्लब ने मेवाड़ टूरिज़्म क्लब को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
आयोजन सचिव यदुराजसिंह कृष्णावत ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 152 रन बनाए जिसमें प्रतीक परिहार ने 39, अंशुल बाबेल ने 34 और शरद राव ने 32 रनों का योगदान दिया।
राजपूताना टूरिज्म क्लब की ओर से सिद्धार्थ सिंह ने 3 विकेट हासिल किए। जवाब में राजपूताना टूरिज्म क्लब की टीम भी निर्धारित 20 ओवर में 152 रन ही बना सकी। हर्षित धाभाई ने नाबाद 65 रन और कप्तान ओम बड़लियास ने नाबाद 60 रन बनाए।
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजपूताना टूरिज्म क्लब के हर्षित धाबाई ने 1 छक्का और 1 चौके की मदद से 18 रन बनाए। जवाब में मेवाड़ टूरिज्म क्लब 10 रन ही बना सका और राजपूताना टूरिज्म क्लब ने खिताब पर कब्जा जमाया।
इसी के साथ तीसरे स्थान के लिए मैच खेला गया जिसमें होटल ट्राइडेंट ने होटल दी ताज को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए होटल दी ताज ने निर्धारित ओवरों में 134 रन बनाये। होटल दी ताज की ओर से अखिलेंद्र ने 47 रनों का योगदान दिया। होटल ट्राइडेंट की ओर से हरीश ने 3,मोहित एवं मुकेश भोई ने दो-दो विकेट प्राप्त किये।
जवाब में होटल ट्राइडेंट ने निर्धारित लक्ष्य को 17 ओवर में हासिल कर लिया। होटल ट्राइडेंट की ओर से हरीश ने 59 रन एवं गिरिराज कुम्हार ने 25 रनों का योगदान दिया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मेवाड़ टूरिज्म क्लब के प्रतीक परिहार, टूरिज्म क्लब के मैन ऑफ़ द सीरीज ओम बड़लियास को चुना गया।