अशरफ के वकील का दावा, फर्जी है वायरल चिट्ठी

 पिछले दिनो पुलिस अभिरक्षा में मारे गये अशरफ की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक चिट्ठी को उसके वकील ने फर्जी करार दिया है।
अशरफ के वकील विजय मिश्र ने गुरूवार को कहा कि मीडिया में जो चिट्ठी वायरल हो रही है, वह फर्जी है और वास्तविकता से कोसों दूर है। उन्होंने वायरल चिट्ठी को पढ़ा और देखा है लेकिन वह अशरफ की चिट्ठी नहीं है। उसमें किसी न्यायालय का प्रार्थना पत्र है। उसको मैनिपुलेट करके चलाया जा रहा है।
उन्होने कहा कि वायरल हो रहे चिट्ठी में अशरफ ने न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा में नहीं देने और वीडियो कांफ्रेसिंग कराने के लिए आदेश पारित करने का अनुरोध किया था।
अधिवक्ता ने कहा “ मैं जब बरेली जेल में अशरफ से मिलने गया था तो उससे चिट्‌ठी के बारे में पूछा था। इस पर उसने बताया था कि लिफाफे की बात तो सही है। चिट्‌ठी कहां है, किसके पास रखी है, इसकी जानकारी मुझे नहीं दी थी। हां, अशरफ ने इतना जरूर कहा था कि अगर उसके साथ कोई घटना होती है या हत्या होती है, तो लिफाफे में बंद चिट्ठी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और मुख्यमंत्री को भेज दिया जाये।”
उन्होंने कहा कि घटना से पहले अतीक अहमद की शाइस्ता परवीन ने एक चिट्ठी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी थी और उनसे सुनवाई वीडियाें कांफ्रेसिंग से कराने की अपील की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *