हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि उनका राज्य देश का पहला ऐसा राज्य है जो कि किसानों के हित में 14 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) पर कर रहा है।
श्री खट्टर ने आज होडल शहर में माता सती सरोवर तट पर जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक होडल जगदीश नायर सहित अन्य गणमान्य लोगों ने पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बैसाखी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि फसलों की खरीद भावान्तर भरपाई योजना से की जा रही है। उन्होंने बेमौसमी बरसात तथा ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का मुआवजा किसानों को मई माह तक देने का विश्वास दिलाया।
श्री खट्टर ने होडल नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की लंबित सैलरी 75 फीसदी तुरंत देने के आदेश दिए।उन्होंने होडल मंडी के लिए ढाई करोड़ देते हुए निर्माण शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि होडल में जल्द बस स्टैंड का निर्माण शुरू किया जायेगा। उन्होंने श्री कृष्ण चौबीसी गौशाला में सहयोग के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की।