पीजीडीएवी कॉलेज ने स्नेहाशीष और अंकित के अर्धशतकों की मदद से मेजबान श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज को चार विकेट से पराजित कर बुधवार को चौथे श्री गुरु नानक देव इंटर कॉलेज टी20 टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच शिवांश कपूर (नाबाद 110 रन और तीन विकेट) का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन खालसा कॉलेज के काम न आया।
पीजीडीएवी कॉलेज मैदान में डे नाइट फाइनल में टॉस हारकर श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 194 रन बनाए। कप्तान शिवांश कपूर ने 63 गेंद पर नाबाद 110 रन की पारी खेली, जबकि अमन गर्ग ने 13 गेंद पर 28 रन का योगदान दिया। काव्य गुप्ता ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाये।
पीजीडीएवी कॉलेज ने 19.2 ओवर में छह विकेट खोकर 195 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। अंकित कुमार ने 27 गेंदों पर 56 रन की पारी खेलकर महत्वपूर्ण योगदान दिया।
स्नेहाशीष शाह ने 29 गेंद पर 50 रन बनाये। शतकवीर शिवांश ने 40 रन देकर तीन विकेट लिये, हालांकि यह उनकी टीम को जीत दिलाने के लिये काफी नहीं था।
खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. गुरमोहिंदर सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।पीजीडीएवी कॉलेज का हाल में यह दूसरा खिताब है। इस टीम ने कुछ सप्ताह पूर्व प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती टी20 टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था।