राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगाकारा ने इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मिली 10 रन की शिकस्त के बाद स्वीकार किया कि सही समय पर आक्रमण न करना उनकी हार का कारण बना।
संगाकारा ने बुधवार को मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी की लेकिन दुर्भाग्य से हमने तीन ओवर में तीन विकेट गंवा दिये। हमें तब भी जीत तक पहुंच जाना चाहिये थे, हमारे पास काफी बल्लेबाजी बाकी थी। हमने अंतिम ओवरों के लिये बहुत सारे रन छोड़ दिये, जहां हमें अत्यधिक बाउंड्री लगाने की जरूर थी।”
अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम पर चार साल बाद लौटते हुए रॉयल्स ने सुपरजायंट्स को 154 रन पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने बिना कोई विकेट गंवाये 87 रन बना लिये थे, लेकिन 12वें ओवर में यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया। रॉयल्स को 51 गेंद पर 65 रन की जरूरत थी, लेकिन वह अंततः जीत से 10 रन दूर रह गयी।
संगाकारा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारा पावरप्ले उनसे बेहतर रहा। हमें किसी एक ओवर को निशाना बनाकर रन बनाने की जरूरत थी लेकिन हमने जब भी ऐसा किया तब विकेट गंवाये। इस पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल थी और उनके (सुपरजायंट्स) गेंदबाजों ने चतुराई से गेंदबाजी की।’