अहमदाबाद। अदाणी समूह ने अदाणी दिवस के मौके पर 2023 क्रिकेट विश्व कप के लिये ‘जीतेंगे हम’ कैंपेन लांच किया है।
समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के नेतृत्व में शुरू हुए इस अभियान का उद्देश्य भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को एकजुट करना और विश्व कप में ‘जीतेंगे हम’ के नारे के साथ उन्हें भारतीय टीम का समर्थन करने के लिये प्रेरित करना है।
समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने इस अवसर पर कहा, “हमारे देश में क्रिकेट एक आकर्षण के रूप में काम करता है और हमारी भावनाओं को जगाता है। दिग्गज कभी पैदा नहीं होते बल्कि अपने लचीलेपन और दृढ़ता से बनते हैं। भारतीय टीम में ये दोनों ही खूबियां रही होंगी जिसके कारण हमने 1983 में विश्व कप जीता। इतिहास को खुद को दोहराते हुए देखने की उम्मीद के साथ ‘जीतेंगे हम’ के माध्यम से विश्व कप के लिये भारतीय टीम को शुभकामनाएं दें और हमारे दिग्गजों के साथ जुड़ें।”
क्रिकेट के दिग्गज और 1983 की विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने इस अवसर पर कहा कि विश्व कप 2023 के लिये भारतीय टीम को एकजुट करने में अदाणी समूह के साथ एकत्रित होकर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान उस उत्साह और अदम्य भावना को दर्शाता है जिसने उनकी टीम को 1983 में जीत के लिये प्रेरित किया। विश्व कप 2023 की तैयारी के लिये यह जरूरी है कि टीम एक सामूहिक मानसिकता को बढ़ावा दे जो पूरे दिल से अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध हो।