चिश्ती ने चन्द्रशेखर आजाद पर हुए हमलें की निन्दा

अजमेर, राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह से जुड़ी खादिमों की मुख्य संस्थान अंजुमन मोईनिया फखरिया चिश्तिया खुद्दाम-ए-ख्वाजा सैय्यदजादगान के सचिव सरवर चिश्ती ने चन्द्रशेखर आजाद पर हुए हमलें की निन्दा की है।

अजमेर के पत्रकारों को जारी वीडियो संदेश में श्री चिश्ती ने कहा कि – यह हमला चन्द्रशेखर पर ही नहीं बल्कि भारत के उन लोगों पर है जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान में यकीन रखते है।

उन्होंने कहा कि देश के दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों को अब एक मंच प्लेटफार्म पर आना होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका के व्हाइट हाउस में जैसे सवाल पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उठाये, उससे देश की बदनामी हुई है। उन्होंने कहा कि देश और देश के सौहार्द को बचाने के लिए सभी को एक मंच पर आना होगा।

उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में कल भीम आर्मी संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद पर प्राणघातक हमला किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *