हांगझोउ चीन में खेले जा रहे एशियाई पैरा खेल 2023 में सोमवार को भारत के अंकुर धामा ने 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है।
अंकुर धामा ने 5000 मीटर की दौड़ को 16:37.29 मिनट में पूरा कर स्वर्ण पदक जीता।
अंकुर धामा (29) को अर्जुन पुरस्कार मिल चुका हैं।