नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खेल-कूद एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ देश के युवा निरंतर नयी सफलताएँ हासिल कर रहे और हाल ही में इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी खेलों में भारत का परचम लहराया है।
मोदी ने रविवार को आकाशवाणी से प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 104वीं कड़ी में कहा “ खेल-कूद एक ऐसा क्षेत्र है, जहाँ हमारे युवा निरंतर नई सफलताएँ हासिल कर रहे हैं। कुछ ही दिनों पहले चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स हुए थे। इन खेलों में इस बार भारत की सबसे शानदार प्रदर्शन रही है। हमारे खिलाड़ियों ने कुल 26 पदक जीते, जिनमें से 11 स्वर्ण थे। 1959 से लेकर अब तक जितने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स हुए हैं, उनमें जीते सभी पदकों को जोड़ दें तो भी यह संख्या 18 तक ही पहुँचती है। इतने दशकों में सिर्फ 18, जबकि इस बार हमारे खिलाड़ियों ने 26 पदक जीत लिए हैं।”
उन्होंने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से बातचीत में कहा “ खेल की दुनिया में भारत को बहुत खिलना चाहिए और इसलिए मैं इन चीज़ों को बहुत बढ़ावा दे रहा हूँ, लेकिन हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो,यह हमारी धरती से जुड़े हुए खेल हैं, इसमें तो हमें, कभी, पीछे नहीं रहना चाहिए और मैं देख रहा हूँ कि तीरंदाज़ी में हमारे लोग अच्छा कर रहे हैं, शूटिंग में अच्छा कर रहे हैं। मैं देख रहा हूँ कि हमारे युवाओं में और यहाँ तक कि परिवारों में भी खेल के प्रति पहले जो भाव था वो नहीं है। पहले तो बच्चा खेलने जाता था तो रोकते थे, और अब, बहुत बड़ा वक्त बदला है और आप लोगों ने जो सफलता लेते आ रहे हैं न, वो, सभी परिवारों को प्रभावित करती है।”
प्रधानमंत्री ने कहा “हर खेल में जहाँ भी हमारे बच्चें जा रहे हैं, कुछ न कुछ देश के लिए करके आते हैं और ये ख़बरें आज देश में प्रमुखता से दिखाई भी जाती हैं, बताई जाती हैं और स्कूल, कॉलेज में चर्चा में भी रहती हैं।”