भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

पाल्लेकेले,  भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप-ए मुकाबले में सोमवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारतीय टीम अपने पिछले मैच में बारिश के कारण पाकिस्तान से अंक बांटकर आ रही है, जबकि नेपाल को पिछले मुकाबले में मेज़बान पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी। यह मुकाबला जीतने वाली टीम सुपर-चार चरण के लिये क्वालीफाई करेगी।

रोहित ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे। कोई खास वजह नहीं। हमने पिछले मैच में बल्लेबाजी की। हम देखना चाहते हैं कि गेंदबाज हमारे लिये क्या पेशकश कर सकते हैं। मैं मौसम के बारे में नहीं जानता। हम सिर्फ यह चाहते हैं कि गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करें।”

उन्होंने पिछले मैच पर कहा, “जिस तरह से हमने दबाव में बल्लेबाजी की, हार्दिक (पांड्या) और ईशान (किशन) ने शानदार बल्लेबाजी की। ईशान ने काफी परिपक्वता दिखाई और मैच भी आगे बढ़ाया। हमारे लिये यह अच्छा संकेत है। यह हमारे लिये एक और महत्वपूर्ण मैच है। टीम में एक बदलाव है। (जसप्रीत) बुमराह उपलब्ध नहीं हैं, हमने उनकी जगह (मोहम्मद) शमी को लिया है।”

नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने कहा, “हम मौसम के कारण अच्छी गेंदबाजी करना चाह रहे थे। आज नेपाल क्रिकेट के लिये सबसे बड़ा दिन है। हमारे लिये बढ़िया अवसर है। टीम में एक बदलाव है, आरिफ शेख की जगह भीम शर्की आये हैं।”

भारत एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

नेपाल एकादश : कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लमिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *