महाराष्ट्र में पुणे रेलवे डिवीजन ने अगस्त में बिना टिकट यात्रा करते पाए गए 19,101 लोगों से 1,43,56,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया है।
सोमवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि उपरोक्त कार्रवाई मंडल रेल प्रबंधक इंदु दुबे के मार्गदर्शन और अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक ब्रिजेश कुमार सिंह के समन्वय से की गई।
इसके साथ ही अनियमित और उचित टिकट के बिना यात्रा करने पर 9,149 लोगों से 51,45,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया और बिना बुक किए सामान ले जाने वाले 234 लोगों से 26,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।