धनखड़ धार्मिक यात्रा में सुरसुरा तथा सलेमाबाद आयेंगे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी धार्मिक यात्रा में कल 14 सितंबर को अजमेर संभाग के सुरसुरा तथा सलेमाबाद आयेंगे।

उपखंड प्रशासन ने उपराष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ दोपहर तीन बजे विशेष हैलीकॉप्टर से रूपनगढ़ आयेंगे और वहां से लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की निर्वाण स्थली सुरसुरा पहुंच कर तेजाजी के दर्शन करेंगे ।

  धनखड़ इसके बाद अखिल भारतीय श्री

निम्बार्क पीठ सलेमाबाद पहुंचेंगे और वहां मंदिर में वंदना कर श्री श्रीजी महाराज की से मुलाकात करेंगे।

 धनखड़ जाट समाज के प्रतिनिधियों के अलावा किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे ।

उपराष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं । घासलों की ढाणी में अस्थाई हैलीपेड विकसित किया गया है तथा उपखंड अधिकारीयों के साथ अजमेर जिला एवं पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है ।

खास बात ये है कि उपराष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा कारणों से कल दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *