राजस्थान के कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का मातृशक्ति संगम 17 अक्टूबर को आयोजित होगा जिसमें बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल होंगी।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजन ने आज बताया कि इस संगम के माध्यम से राजस्थान की महिला विरोधी सरकार को सबक सिखाने की शुरुआत कोटा उत्तर से होगी। राज्य सरकार ने राजस्थान को बलात्कार के मामलों में नंबर एक पर ला दिया इसमें सुधार लाने एवं महिला सुरक्षा की बात करने के बजाय आए दिन सरकार के मंत्री महिला अत्याचार पर अभद्र बयान देते रहते हैं।
गुंजल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से 20 सालों से अटका महिला आरक्षण बिल संसद में पारित हो गया है जिसमें विधानसभा एवं लोकसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया गया।