महाराष्ट्र में नासिक जिले के पचोर वाणी गांव में गणेश विसर्जन के लिए गये 20 वर्षीय युवक की नेत्रावती नदी में डूबकर मौत हो गयी। राज उमेश वाघ जिले के निफाड तालुका में नेत्रावती नदी में डूब गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राज और उसका दोस्त गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए बुधवार शाम नदी पर गए थे। इसी दौरान
नदी की गहराई से अनभिज्ञ राज का पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया। उसके शव की तलाश के लिए पिंपलगांव और चंद्री गांव से फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि रात में अंधेरा होने के कारण राज का शव नहीं मिला तथा आज फिर अभियान शुरू किया गया ।