अमेरिकी सीमा पर एक मैक्सिकन आव्रजन केंद्र में आग लगने से कम से कम 35 प्रवासियों की मौत हो गयी जबकि 100 अन्य लोग घायल हो गये। यह जानकारी मीडिया ने मंगलवार को दी। एक्सेलसियर समाचारपत्र के अनुसार, मेक्सिको के स्यूदाद जुआरेज शहर में नेशनल माइग्रेशन इंस्टीट्यूट (आईएनएम) की इमारत में आग लगी जिससे लगभग 100 लोग कार्बन मोनोऑक्साइड से विषाक्तत हो गए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
आग कथित रूप से एक डिटेंशन शिविर में लगी जहां उन प्रवासियों को अवैध रूप से अमेरिकी सीमा पार करने की कोशिश के बाद रखा गया था। बताया जाता है कि इस आग को उन प्रवासियों ने खुद ही लगाया था, जिन्होंने वहां से भागने की कोशिश की थी।