तुर्की के अंताल्या में खेले जा रहे तीरंदाजी विश्वकप के पहले चरण में भारतीय पुरूष रिकर्व टीम चीन से मिली हार के बाद रजत पदक हासिल कर सकी है।
भारतीय खिलाडियों ने चीन से 0.4 से पिछड़ने के बाद हौसला नहीं खोया और शानदार वापसी कर मैच को शूटआउट पर ले गये मगर वहां पर भी उन्हे 4.5 से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। तरूणदीप राय, अतनु दास और धीरज बोम्मादेवरा ने बेहतरीन खेल का मुजाहिरा किया मगर वे लि झोंगियुआन, कि शयांगशुओ और वेइ शाहोक्सू जैसे बेहतरीन तीरंदाजों से सजे चीनी दल से पिछड़ गये।
भारतीय टीम 2014 में भी मेडेलिन में दूसरे चरण और व्रोक्लॉ में चौथे चरण में विश्व कप में जीत के करीब पहुंचने के बाद हार गई थी। भारत ने आखिरी बार पुरूषों के रिकर्व वर्ग में विश्व कप स्वर्ण पदक 2010 में शंघाई में जीता था।