अमेरिका के दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह में सेामवार को मध्यम श्रेणी के भूकंप के झटके महसूस किये गए।
जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक अंतराष्ट्रीय समयानुसार 05.14 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गयी। भूकंप का केंद्र 55.93 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 27.55 डिग्री पश्चिम देशांतर तथा जमीन की सतह से 87.6 किमी की गहराई पर रहा।