मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अन्य नगरों में बारिश का सिलसिला आज भी रुक रुक कर जारी रहा। इस दौरान कहीं हल्की, तो कहीं मध्यम वर्षा हुयी। राजधानी में आज दोपहर कुछ देर के लिए तेज बौछारे पड़ी। अगले चौबीस घंटों के दौरान सिवनी, मंडला, बालाघाट और मुरैना में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान शहडोल, जबलपुर, सागर और रीवा संभाग के अनेक स्थानों पर वर्षा हुयी, तो वहीं नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल और भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गयी है, जबकि उज्जैन संभाग में कहीं कहीं, तो वहीं इंदौर संभाग जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा।
इस दौरान ग्वालियर मं 43़ 3 मिमी, सागर में 22़ 8 मिमी, गुना में 15़़ 1 मिमी, दमोह में 15 मिमी, मंडला में 12 मिमी, जबलपुर में 9़ 6 मिमी, दतिया में 7़ 6 मिमी, टीकमगढ़ में 6 मिमी, पचमढ़ी में 5 मिमी के अलावा अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा रिकार्ड की गयी।
प्रदेश के सिवनी, मंडला, बालाघाट और मुरैना जिलों में अगले चौबीस घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, रीवा, सागर, शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम और ग्वालियर संभागों के जिलों में तथा छिंदवाड़ा, भिंड, डिंडोरी, श्योपुर, बुरहानपुर और कटनी जिलों में कहीं कहीं गरज चमक और वज्रपात की संभावना है। अगले कुछ दिनों में वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी के आसार हैं।
राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह से बादल छाए रहने के साथ ही तेज हवाएं चली। दोपहर के समय हल्की बौछारें पड़ी। अगले चौबीस घंटों के दौरान यहां मौसम के इसी तरह से बने रहने के आसार हैं।